Daily horoscope : जानें, अपनी राशि के अनुसार आज का राशिफल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 07:36 AM (IST)

मेष:  सितारा शाम तक हर मोर्चे पर कामयाबी देने तथा मान-सम्मान बढ़ाने वाला, किंतु बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

वृष: आम सितारा बेहतर, वैसे शाम तक आप अपनी किसी स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए यत्नशील रहेंगे, फिर बाद में इज्जत-मान बढ़ेगा।

मिथुन: शाम तक सेहत के प्रति आपको अटैन्टिव रहने की जरूरत होगी, फिर बाद में आप हावी-प्रभावी रहेंगे।

कर्क : सितारा शाम तक कामकाजी कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे।

सिंह : सितारा शाम तक मन को परेशान रखने तथा नुकसान देने वाला हो सकता है, फिर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

कन्या :  सितारा शाम तक बेहतर हालात रखेगा, इरादों में भी कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में परेशानी बढ़ने का डर।

आज का राशिफल 24 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (24th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 24 दिसंबर- बांहों में चले आओ, हमसे सनम क्या पर्दा

Aaj Ka Good Luck (24th December, 2025):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला:  आम सितारा स्ट्रांग जो हर मोर्चे पर बेहतरी रखेगा, कामयाबी देगा, कारोबारी दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।

वृश्चिक: सितारा शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता रखने वाला, मगर बाद में समय कामयाबी वाला।

धनु :  सितारा शाम तक व्हीकल्स का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, फिर बाद में भी बेहतरी होगी।

मकर :  सितारा कारोबारी कामों के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी।

कुंभ: सितारा शाम तक नुकसान देने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, फिर बाद में आम तौर पर कामयाबी मिलेगी।

मीन :  सितारा शाम तक आमदन वाला, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News