Mata Vaishno Devi News: भैरव घाटी पर श्रद्धालुओं को परोसा जा रहा निशुल्क लंगर में फलाहार
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा इस बार शारदीय नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को एक और बड़ी सौगात भैरव घाटी निशुल्क लंगर सेवा के रूप में दी है। जिसमें प्रतिदिन 6 से 7 हजार श्रद्धालु दाल चावल का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। वहीं नवरात्रों को देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा इस निशुल्क लंगर सुविधा में फलाहार आदि की व्यवस्था की गई है। ताकि व्रत रखने वाले श्रद्धालु भी इस लंगर में प्रसाद ग्रहण कर सके और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी व्रत रख कर यात्रा करते समय न हो।
आपको बता दें कि श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा पहले लंगर सेवा ताराकोट मार्ग पर शुरू की गई थी। इसके बाद दूसरी लंगर सुविधा सांझीछत क्षेत्र में शुरू की गई थी। इसके बाद श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा इन नवरात्रों में भैरव घाटी निशुल्क लंगर सेवा भी शुरू की गई है।
माना जाता है कि वैष्णो देवी यात्रा भैरव घाटी में ही नमन के बाद पूरी होती है। ऐसे में बहुत से ऐसे श्रद्धालु हैं, जो मां भगवती के दरबार में नमन के बाद भैरव घाटी में नमन के बाद ही अपनी यात्रा को संपूर्ण मानते हैं। यात्रा संपूर्ण होने के बाद इन श्रद्धालुओं को भोजन के रूप में प्रसाद उपलब्ध करवाने के लिए यह लंगर सुविधा शुरू की गई है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com