श्री हरिमंदिर साहिब में माहौल सामान्य, श्रद्धालु आ रहे हैं बेखौफ: जनरल मैनेजर धंगेड़ा
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में माहौल सामान्य है। श्रद्धालु बेखौफ आ रहे हैं। इस संबंध में श्री हरिमंदिर साहिब के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा ने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में ज्यादा असर नहीं पड़ा है, वह गुरु घर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा रहने व लंगर के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के चलते जब रात्रि ब्लैकआऊट होता है तो श्री दरबार साहिब में बड़ी लाइटें बंद की जाती हैं, सिर्फ मर्यादा के अनुसार बिल्कुल छोटी लाइटों को ही जलाया जाता है। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य द्वार व चारों गेटों से अंदर जाने वाले श्रद्धालुओं के बैग व अन्य सामान की चैकिंग कर सेवादारों द्वारा उन्हें अंदर भेजा जा रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।