बेरोजगारों के लिए संजीवनी है यह मंदिर, अर्जी लगाने से मिलती है नौकरी
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Karni Mata Temple: मंदिर में हर कोई व्यक्ति अपनी मुराद लेकर जाता है। कोई जल्दी शादी कराना चाहता है तो कोई जल्दी नौकरी लगवाने का इच्छुक होता है। आज इस आर्टिकल में ऐसे ही एक चमत्कारी मंदिर की बात करेंगे जहां दर्शन करने से ही आपकी मनचाही नौकरी लगने के चांस बढ़ जाते हैं। सुनने में शायद आपको यह अटपटा लगे लेकिन यह सच है ! जो भी व्यक्ति यहां सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेकर आता है उसे सफलता जरूर मिलती है। लेकिन इसी के साथ बता दें कि नौकरी लगने के लिए भगवान के साथ-साथ आशीर्वाद की भी जरुरत पड़ती है।
करणी माता मंदिर
राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय से लगभग 44 किलोमीटर दूर खंडेला क्षेत्र के खटुन्दरा गांव में एक अनोखा मंदिर स्थित है, जिसे नौकरी वाली करणी माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर शेखावत समाज की कुलदेवी करणी माता को समर्पित है और इसे खटुन्दरा माता के नाम से भी पहचाना जाता है।
इस मंदिर में करणी माता की प्रतिमा स्थापित है, जहां भक्तों की भीड़ हमेशा उमड़ी रहती है। खासकर नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी यहां अपनी मन्नतें मांगने आते हैं। रोजाना सुबह-शाम यहां आरती का आयोजन किया जाता है और माता के जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना होती है।
मान्यताएं और धार्मिक आस्था
मंदिर के सेवादारों के अनुसार, यहां एक विशेष प्रथा प्रचलित है। नौकरी की मन्नत मांगने वाले भक्त लाल कपड़े में नारियल को कलावे से बांधकर माता के चरणों में अर्पित करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि करणी माता अपने भक्तों की इच्छाएं अवश्य पूरी करती हैं। इस कारण सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र यहां अक्सर आते हैं।
सीकर शहर में रहकर एसएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले कुलदीप सिंह का कहना है कि मंदिर में आकर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और उम्मीद बंधती है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी।
प्रसाद में रोटी का महत्व
यह मंदिर विशेषकर सरकारी नौकरी की मन्नत को लेकर प्रसिद्ध है। भक्त यहां अपनी सफलता की कामना करते हैं और प्रसाद के रूप में आटे से बनी रोटी चढ़ाई जाती है। इसी कारण इसे नौकरी वाली करणी माता मंदिर के नाम से पहचाना जाता है।
आस्था का केंद्र
इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन-रात लगी रहती है। लोगों का विश्वास है कि करणी माता के आशीर्वाद से रोजगार की बाधाएं दूर होती हैं और मेहनत का उचित फल मिलता है। सैकड़ों साल पुराना यह मंदिर आज भी रोजगार के इच्छुक लोगों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है।