Mata Vaishno Devi: 7 दिन बाद कटड़ा-सांझीछत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा बहाल
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): ऑप्रेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार द्वारा 7 मई से एयर स्पेस को बंद किया गया था। इसके चलते कटड़ा से सांझीछत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा भी बंद हुई थी। वहीं भारत-पाक के बीच कुछ हद तक हालात सामान्य होने के बाद बुधवार को करीब 7 दिनों के बाद कटड़ा-सांझीछत के बीच हैलीकॉप्टर सेवा बहाल हुई है।
हैलीकॉप्टर सेवा बहाल होने के चलते मौके पर टिकट हासिल करने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और अपने आप को काफी भाग्यशाली मान रहे हैं। सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने कहा कि एयर स्पेस शुरू होने के बाद से वैष्णो देवी यात्रा हेतु महत्वपूर्ण हैलीकॉप्टर सेवा को भी बहाल कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में श्रद्धालु सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे।
गर्ग ने कहा कि यात्रा के आंकड़े में भी सुधार हो रहा है। मंगलवार की बात करें तो 3000 से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए पहुंचे।