Vaishno Devi News: श्री माता वैष्णो देवी और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्डों का पुनर्गठन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर/जम्मू (कमल): उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक अहम फैसले में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन किया है। उप-राज्यपाल ने दोनों श्राइन बोर्डों में विभिन्न क्षेत्रों से 9-9 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को 3 साल के लिए सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

उप-राज्यपाल सिन्हा दोनों श्राइन बोर्डों के चेयरमैन हैं और उन्होंने बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी देने वाली अधिसूचना जारी कर दी है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 9 सदस्यों में सुधा मूर्ति, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज, डा. अशोक भान आई.पी.एस. (सेवानिवृत्त), बालेश्वर राय आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त), गुंजन राणा, डा. के.के. तलवार, कुलभूषण आहूजा, ललित भसीन और सुरेश कुमार शर्मा शामिल हैं।

इसी प्रकार उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एस.ए.एस.बी.) में विभिन्न क्षेत्रों से 9 प्रतिष्ठित व्यक्तियों-स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, प्रो. कैलाश मेहरा साधु, के.के. शर्मा, के.एन. राय, मुकेश गर्ग, डा. शैलेश रैणा, डा. समृद्धि बिंद्रू, सुरेश हवारे और प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री को 3 साल के लिए सदस्य के रूप में नामित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News