हौजखास के जगन्नाथ मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा ने ओडिशा राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर हौजखास स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की खुशहाली, विकास और जनता की समृद्धि के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर ही मुझे जगन्नाथ पुरी जी धाम और आज हौजखास में जगन्नाथ मंदिर आकर दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। ओडिशा की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। कहा कि ओडिशा समाज ने दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हम उनकी मेहनत, लगन और सांस्कृतिक विरासत को हृदय से नमन करते हैं। कहा कि हमारी सरकार ने हर साल ओडिशा पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है।