श्री जगन्नाथ मंदिर के पास 60,000 एकड़ भूमि: मंत्री
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:32 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार में कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के पास 60,426 एकड़ से अधिक भूमि और छह अन्य राज्यों में लगभग 400 एकड़ भूमि है। हरिचंदन ने विधानसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक सुदर्शन हरिपाल के लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही।
पुरी स्थित 12वीं शताब्दी का यह मंदिर श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1956 के अनुसार विधि विभाग द्वारा शासित है।
