राम मंदिर के लिए विदेशी भक्तों का बड़ा योगदान, महाकुंभ में टूटा था दान का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 08:32 AM (IST)

Ram Mandir Foreign Donations: अयोध्या में बने भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए देश-विदेश के रामभक्तों का योगदान लगातार जारी है। मंदिर के कपाट खुलने के बाद, भक्तों की अटूट आस्था के चलते दान की राशि में भारी वृद्धि हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक मंदिर को प्राप्त हुए विदेशी दान की राशि ने एक महत्वपूर्ण आंकड़ा छू लिया है।

अब तक का कुल विदेशी दान: ₹12.50 करोड़
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि दिसंबर 2023 से लेकर दिसंबर 2025 तक की अवधि में विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा राम मंदिर को लगभग 12.50 करोड़ रुपये का दान समर्पित किया गया है। यह दान मुख्य रूप से विदेशों में बसे अप्रवासी भारतीयों और कुछ विदेशी नागरिकों द्वारा दिया गया है, जो राम मंदिर निर्माण और सेवा कार्यों में अपना योगदान देना चाहते हैं। विदेशी दान केवल भारतीय स्टेट बैंक के विशेष खाते के माध्यम से ही स्वीकार किया जाता है, जिसके लिए ट्रस्ट को गृह मंत्रालय से FCRA के तहत अनुमति प्राप्त है।

महाकुंभ के दौरान मिला दान
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जिसके कारण मंदिर में दान का रिकॉर्ड टूट गया। महाकुंभ अवधि के दौरान विदेशी भक्तों ने भी उदारता दिखाई। इस दौरान करीब 57 लाख रुपये का विदेशी दान प्राप्त हुआ था। जनवरी और फरवरी 2025 में दान पात्रों से कुल मिलाकर 26.89 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ, जो बताता है कि भक्तों ने दिल खोलकर नकद चढ़ावा भी चढ़ाया।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News