संभल मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद पर सुनवाई 8 जनवरी को होगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 08:07 AM (IST)

संभल (प.स.): संभल की शाही जामा मस्जिद–हरिहर मंदिर विवाद मामले में चंदौसी स्थित दीवानी न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई, जिसे अब 8 जनवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद पुरातत्व विभाग की संपत्ति है और सभी पक्षों को वहां जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसी दावे पर 19 नवम्बर को अदालत ने सर्वे का आदेश दिया था।

इसके बाद 24 नवम्बर को दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें गोली लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। मस्जिद समिति ने सर्वे आदेश को चुनौती दी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसे सही माना। मामला अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसने यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और मस्जिद समिति अध्यक्ष जफर अली समेत 2750 अज्ञात लोगों पर मुकद्दमा दर्ज है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News