Inauguration of Shri Ram Mandir: श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में देवी चित्रलेखा को खास अथिति का निमंत्रण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 12:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inauguration of Shri Ram Mandir: श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन हेतु गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की संचालिका और प्रसिद्ध कथावाचिका देवी चित्रलेखा को आया है श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का खास निमंत्रण। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अगले साल 22 जनवरी 2024 को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की संचालिका सुप्रसिद्ध कथावाचिका देवी चित्रलेखा को खास अतिथि के रूप में उपस्थित होने हेतु निमंत्रण प्राप्त हुआ है।  इस खास मौके पर धर्मगुरु, कथावाचक, राजनेता से लेकर मनोरंजन जगत एवं खेल जगत के बड़े दिग्गज कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। वहीं कथावाचिका देवी चित्रलेखा को खास अतिथि के तौर पर उपस्थित होने के लिए निमंत्रण मिला है।

मीडिया से की गई खास बातचीत में देवी चित्रलेखा ने आगामी समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और बताया कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर का भव्य समारोह प्रभु श्रीराम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों का 500 वर्ष से ज्यादा का इंतजार है और यह दिन एक नये युग की शुरुआत को सूचित करेगा।

राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी जलाके दिवाली मनाऊंगी

भजन गुनगुनाते हुए देवी चित्रलेखा जी ने कहा कि सभी सनातन प्रेमी अपने घर में रहकर ही इस शुभ दिन को हर्षोल्लास से मनाएं और घर पर दीप जलाकर भगवान श्री राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशियां बांटें। 

आपको बता दें कि कोसी कलां और होडल के मध्य स्थित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में रह रही गोवंश के पैरों की मिट्टी को भी पूर्व में विश्व हिंदू परिषद की मदद से राम जन्मभूमि को पहुंचाया गया था। जिस पवित्र मिट्टी का उपयोग श्री राम मंदिर के भूमि पूजन में हुआ था।

इस समर्थन और अनुभव से भरे समारोह में देवी चित्रलेखा को सम्मानित कथावाचक के रूप में संबोधित होने का गर्व प्राप्त हुआ है। आगे बढ़ते हुए कम समय में भव्य व विशाल राम मंदिर निर्माण के लिए देवी चित्रलेखा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की श्रेष्ठता को सराहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News