Adi Vinayak mandir: इंसानी रूप में पूजे जाते हैं गणपति, जानें अनोखे मंदिर की रहस्यमयी कहानी

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Adi Vinayak Temple: भारत में गणेश जी के कई रहस्यमयी और चमत्कारी मंदिर स्थित है। किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का बहुत महत्व है। दुनिया में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां भगवान गणेश की पूजा इंसान के रूप में की जाती है। यह अद्भुत मंदिर तमिलनाडु में कुट्टनूर के पास स्थित है और इसे आदि विनायक मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में लोग दूर-दूर से गणेश जी के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर की खासियत है कि यह अन्य गणेश मंदिर से बिल्कुल अलग है। तो आइए जानते हैं इसके इतिहास और मान्यता के बारे में-

PunjabKesari Adi Vinayak Temple

मंदिर की खास विशेषताएं
गणेश जी का यह मंदिर एक गुफा के भीतर स्थित है, जिसे गुफा संख्या 7 कहा जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए लगभग 300 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। गुफा में बना मंदिर बौद्ध वास्तुकला से प्रभावित है और शांतिपूर्ण वातावरण में बसा हुआ है। यह माना जाता है कि माता पार्वती ने यहां तप कर भगवान गणेश को प्राप्त किया था। यह मंदिर उन आठ प्रमुख अष्टविनायक मंदिरों में शामिल है, जिन्हें विशेष रूप से पवित्र माना गया है।

PunjabKesari Adi Vinayak Temple

धार्मिक मान्यता
पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने यहीं तप कर गणेश जी को पुत्र के रूप में प्राप्त किया था। यह वही स्थान है जहां गणेश जी ने जन्म लिया और अपने बचपन के दिन बिताए। यह मानव स्वरूप वाला गणेश जी का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है।

इंसानी स्वरूप की मूर्ति का रहस्य
आदि विनायक मंदिर की खास बात यह है कि यहां गणेश जी की जो मूर्ति पूजी जाती है, वह स्वयंभू मानी जाती है। उसका चेहरा हाथी की तरह नहीं, बल्कि मानव स्वरूप में दिखाई देता है। यह मूर्ति एक गुफा के अंदर स्थित है और किसी मूर्तिकार द्वारा गढ़ी नहीं गई।

 

PunjabKesari Adi Vinayak Temple


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News