राम मंदिर में 5 जून को होगा राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह : नृपेंद्र मिश्रा

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 07:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (प.स.): श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अयोध्या स्थित भव्य राममंदिर का निर्माण कार्य 5 जून तक पूरा हो जाएगा और इसी दिन ‘राम दरबार’ की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। 3 जून से धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे।

मिश्रा के अनुसार, इस बार का समारोह भी अत्यंत भव्य होगा, हालांकि अतिथियों की सूची में बदलाव किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में राज्य या केंद्र सरकार के विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक गुरुओं को आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में 7 अन्य मंदिरों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। मिश्रा ने  बताया कि 5 जून के कार्यक्रम के एक सप्ताह के भीतर मंदिर के नए हिस्से को आम जनता के लिए खोल दिए जाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News