Durgiana Mandir: श्री दुर्ग्याना मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने खंगाला चप्पा-चप्पा

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 06:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (जशन, इन्द्रजीत): विश्व प्रसिद्ध श्री दुर्ग्याना मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के लैंडलाइन फोन पर धमकी देते हुए कहा कि जल्द ही मंदिर को बंद कर चाबियां श्री हरिमंदिर साहिब को सौंप दें वरना बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा व मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। 

इस चेतावनी के बाद कमिश्नरेट पुलिस पूरी हरकत में आई और विभिन्न टीमों ने मंदिर का चप्पा-चप्पा खंगाला। पुलिस ने वहां और पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। दूसरी ओर पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा फोन ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर वीरवार सुबह 10 बजे आया था। पुलिस कॉल डिटेल्स को खंगालने में जुट गई है। फिलहाल दुर्ग्याना कमेटी के सदस्य अयोध्या गए हुए थे और आज उनके वापस लौटने का अनुमान है।

बता दें कि 2 दिन पहले ही सिख्स फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने श्री दुर्ग्याना मंदिर को नुकसान पहुंचाने को लेकर धमकी दी थी। खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो जारी कर कहा था कि श्री दुर्ग्याना मंदिर को बंद कर इसकी चाबियां गोल्डन टैंपल में सौंप दें जिसके बाद अमृतसर पुलिस ने पन्नू के खिलाफ थाना डी-डिवीजन में केस दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News