Rudranath Temple Opening Ceremony: रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर (प.स.): उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में भगवान शिव को समर्पित पंचकेदारों में से एक रुद्रनाथ मंदिर के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। चमोली जिले में 11,800 फुट की ऊंचाई पर चतुर्थ केदार के रूप में स्थित रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के ‘एकानन’ स्वरूप की पूजा होती है। 

कपाट खुलने के साथ ही अगले 6 माह तक रुद्रनाथ में भगवान की नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी और इस दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र स्थल के दर्शन कर सकेंगे। रुद्रनाथ मंदिर पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर की कठिन पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News