Daily horoscope : जानें, आज किस राशि का दिन रहेगा कितना मंगलमय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 10:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


मेष: कोर्ट-कचहरी में जाने या कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, वैसे भी आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे।

वृष: मित्रों तथा बड़े लोगों की मदद-सहयोग पाने में आपको कोई कठिनाई न होगी, कामकाजी कामों के लिए आपके यत्न भी आसानी के साथ सिरे चढ़ेंगे।

Tarot Card Rashifal (18th october, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, आइसक्रीम, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी उत्पादों का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कर्क: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मूड में खुशदिली, जिंदादिली बनी रहेगी, हर मोर्चे पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

लव राशिफल 18 अक्टूबर- इश्क मेरा तू बेशक है, तुझपे ही तो मेरा हक है

सिंह : खर्चों का जोर, जिन खर्चों को टाल सकें उन्हें टाल देना चाहिए, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेंमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

Tuesday special: हनुमान जी के इस अंग का सिंदूर बनाता है बिगड़े काम

तुला: राज दरबार में जाने पर आपकी पैठ बढ़ेगी और बड़े लोग एवं अफसर आपकी बात ध्यान हमदर्दी के साथ सुनेंगे, विरोधी निस्तेज रहेंगे।

आज का पंचांग- 18 अक्टूबर, 2022

कन्या: सितारा व्यापार कारोबार के कामों तथा कामकाजी प्लानिंग को संवारने वाला, आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ, मान यश की प्राप्ति।

वृश्चिक: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

Dhanteras: धनतेरस पर खरीदें ये सामान, घर-परिवार में बना रहेगा Good Luck

धनु: सेहत में गड़बड़ी रह सकती है, इसलिए खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

मकर: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा बेहतर, कोशिशों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता तालमेल बना रहेगा।

आज का राशिफल 18 अक्टूबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कुम्भ: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, जो आपके आम हालात को अपसैट कर देंगी।

मीन: संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी तथा आपके किसी उलझे रुके काम को संवारने में बहुत इंस्ट्रुमेंटल बन सकती है।

Market Astrology: आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News