Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : बेशक शत्रु उभरते-सिमटते तो रहेंगे, तो भी आपको न तो उनसे लापरवाह रहना होगा और न ही उनके प्रति सॉफ्टनैस दिखानी होगी।
वृष: आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को टार्गेट की तरफ बढ़ाने के लिए यत्नों में लगे रहेंगे मगर आपको कामयाबी न मिलेगी।
मिथुन: प्रॉपर्टी के काम के लिए आपकी भागदौड़ कोई खास नतीजा न देगी, मान-सम्मान के उखाड़ने का डर बना रहेगा, वैसे शत्रु कमजोर रहेंगे।
कर्क : आप हर कोशिश हिम्मत-उत्साह के साथ तो करेंगे, मगर उसका रिजल्ट आशानुरूप न मिलेगा, मन में बेचैनी भी रहेगी।
सिंह: कामकाजी कामों के लिए आप कदम तो आगे बढ़ाएंगे, मगर रिस्पांस आशानुरूप न मिलेगा, आम हालात भी ठीकठाक रहेंगे।
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जो भी यत्न करें पूरा जोर लगाकर करें, वैसे स्वभाव में भी क्रोध बना रहेगा।
आज का राशिफल 9 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (9th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 9 मई- आंख से आंख मिलाओ तो कोई बात बने
तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा किसी समय आर्थिक तौर पर तंग रखने वाला है, लेन-देन के काम भी अटैंटिव रह कर करें।
वृश्चिक : धन लाभ देने तथा कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग का अच्छा नतीजा देने वाला सितारा, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
धनु : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण किसी सरकारी समस्या के जागने का डर रहेगा।
मकर: आपकी भागदौड़ आशानुरूप रिजल्ट न देगी, फिर भी कोई यत्न डावांडोल मन के साथ न करें, नुकसान का भी डर।
कुम्भ : पेट के प्रति अटैंटिव रहें, खान-पान में उन चीजों का कम इस्तेमाल करें, जो तबीयत को सूट न करती हों।
मीन: व्यापार कामकाज की दशा अच्छी, अनमने मन के साथ कोई यत्न न करें, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।