Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न करने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे, अर्थ दशा सुखद।
वृष: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मगर घटिया लोगों से दूरी रखें।
मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, यत्न करने पर कोई उलझा रुका कामकाजी काम सिरे चढ़ सकता है।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध का असर बना रहेगा।
सिंह: खर्चों का जोर, मगर अधिकांश खर्च जायज ही होंगे, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त का काम भी अटैंटिव होकर फाइनल करें।
कन्या : ड्रिंक, आइसक्रीम, केमिकल, रंग रोगन, पेट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
लव राशिफल 4 मई- मैं दिल का राज़ कहता हूं के जब जब सांसें लेता हूं
आज का राशिफल 4 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (4th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपका कोई उलझा- अटका काम अपने टार्गेट के निकट पहुंच सकता है।
वृश्चिक : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
धनु : पेट के प्रति अटैंटिव रहें, पानी का भी मर्यादित इस्तेमाल करें, न तो सफर करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
मकर: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तबीयत में खुशदिली एवं जिंदादिली रहेगी।
कुम्भ : डिस्टर्ब मनोबल के कारण आप किसी भी प्रोग्राम को उसके टार्गेट तक न पहुंचा सकेंगे, नुकसान का डर।
मीन: संतान बेशक साथ तो देगी, फिर भी उसके साथ जुड़ी कोई प्राब्लम हो तो उसे समझदारी के साथ टैक्ल करें।