Astro Tips To Increase Bank Balance: नव वर्ष 2025 से पहले करें ये काम, साधारण Income से भी बढ़ने लगेगा बैंक बैलेंस

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:28 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astro Tips To Increase Bank Balance: कुछ ही दिनों में नए साल 2025 का आरंभ होने जा रहा है। पुरानी बातों को भूलकर नव वर्ष में सकारात्मक सोच के साथ हर व्यक्ति आगे बढ़ता है। आप भी नई खुशियों को लपकना चाहते हैं तो राशि अनुसार कुछ उपाय कर लेने से नव वर्ष 2025 आपके लिए सुखमय व्यतीत होगा। विशेषकर जिन्हें आर्थिक समस्याएं आ रही थी या कर्ज बढ़ता जा रहा था। यह ज्योतिषीय उपाय करने उनका बैंक बैंलेस बढ़ने लगेगा। साल 2025 की शुरुआत से पहले अपनी राशि के अनुसार करें अपने फाइनेंस को बूस्ट-

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

मेष (Aries) लाल रंग के वस्त्र पहनें, भोजन खाने और पानी पीने के लिए तांबे के बर्तनों का प्रयोग करें। सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें।

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

वृषभ (Taurus) सफेद रंग के कपड़े पहनें, गोपी चंदन का तिलक लगाएं। सफेद चीजों का दान करें जैसे चीनी, चावल, दूध और दूध से बने पदार्थ आदि।

मिथुन (Gemini) हरे रंग की पोशाक पहनें। बच्चों को स्टेशनरी से संबंधित वस्तुएं उपहार में दें। हरे रंग का सामान दान करें जैसे मेहंदी, चूड़ियां, साबुत मूंग, पालक, धनिया साग आदि।

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

कर्क (Cancer) शिवलिंग पर जालाभिषेक करें। शिव मंदिर में पूजा करें। गरीबों और जरूरतमंदों को अपनी शक्ति के अनुसार दूध और चावल का दान करें।

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

सिंह (Leo) सूर्य देव को प्रतिदिन जल दें। भगवान विष्णु की प्रसन्नता के लिए एकादशी व्रत करें, संभव न हो तो एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में प्रणाम करने अवश्य जाएं। गुड़, गेहूं और सोने का दान करें।

कन्या (Virgo) कन्या राशि के स्वामी बुध हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए कांसा, हरे वस्त्र, घी, पैसा, पन्ना, सोना, शंख और फलों का दान करें। कमल गट्टे की माला मां लक्ष्मी को चढ़ाएं। 

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

तुला (Libra) सफेद रंग का पहनावा पहनें। सफेद चंदन का तिलक लगाएं। इत्र और गुलाबी रंग की वस्तुओं का दान करें। गरीबों को भोजन और दवाइयां दें। 

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

वृश्चिक (Scorpio) लाल रंग के वस्त्र धारण करें। मसूर की दाल का दान करें। मंगल देव के मंत्र ॐ अंगारकाय नमः का जाप करें। हनुमान जी की आरती करें।

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

धनु (Sagittarius) केले के पेड़ की पूजा करें। बृहस्पतिवार के दिन केले का सेवन न करें। पीली वस्तुओं जैसे चने की दाल, हल्दी, बेसन, गुड़ आदि का दान करें। 

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

मकर (Capricorn) भगवान शिव और शनिदेव की पूजा करें। लोहे की चीजों और काले तिल का दान करें। शिवलिंग पर जल अथवा पंचामृत चढ़ाएं।

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance

कुंभ (Aquarius) शनिदेव की पूजा करें। काले वस्त्र और उड़द की दाल का दान करें। अपने अधीन काम कर रहे लोगों को प्यार और सम्मान दें।

मीन (Pisces) भगवान विष्णु की पूजा करें। प्रतिदिन विष्णु मंदिर में दर्शनों के लिए जाएं। पीली वस्तुओं का दान करें।

PunjabKesari Astro Tips To Increase Bank Balance


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News