Daily horoscope : आज इन राशियों की बढ़ेगी कमाई
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने की ताक में रहेंगे, मन भी टैंस तथा अस्थिर-सा रहेगा।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव, सहयोग बना रहेगा, यत्नों, प्रोग्रामों, इरादों में कामयाबी मिलेगी।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का कम सेवन करें।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा उलझनों, समस्याओं, परेशानियों वाला, इसलिए कोई नई कोशिश शुरू न करें, दूसरों पर अधिक भरोसा भी न करना चाहिए।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में जहां कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, वहां उसमें कुछ पेशकदमी भी होगी।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी मेहरबान, सॉफ्ट, कंसिडरेट बने रहेंगे, मगर घटिया साथियों से सावधान रहें।
आज का राशिफल 16 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (16th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 16 मई- दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार क्या कीजे आ गया जो किसी पे प्यार
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
धार्मिक कामों में ध्यान, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, वैसे आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मगर अर्थ तंगी रह सकती है।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
आम सितारा बेहतर, संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, सहयोगी रुख रखेगी, मगर कोई भी सरकारी काम अनमने मन के साथ न करना चाहिए।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा उन्हें संवारने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
आमतौर पर स्ट्रांग सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, कामकाजी कोशिशें भी अच्छा रिजल्ट देंगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खानपान के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, नुक्सान का डर, मगर स्वभाव में क्रोध।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
आम सितारा जमीनी जायदादी काम संवारने, कामकाजी कामों की राहें खोलने वाला, कारोबारी कामों की स्थिति भी ठीक रहेगी।