Shani Vakri: 138 दिन के लिए शनि वक्री, मकर राशि के साथ होने वाला है कुछ खास
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 07:36 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shani Vakri: मकर राशि वालों के लिए अब 138 दिन बेहद शानदार रहने वाले हैं। एक तो पिछले साढ़े सात साल से चली आ रही साढ़ेसाती मकर राशि पर समाप्त हो चुकी है और दूसरा अब शनि देव जब 138 दिन वक्र अवस्था में रहेंगे यानी उल्टी चल चलेंगे यानी रेट्रोग्रिड हो जाएंगे तो मकर राशि पर उनकी पूरी कृपा बरसेगी। कुछ ऐसे काम भी आपके बन जाएंगे, जिन्हें लेकर आप निराश हो चले थे। आपने जो डटकर मेहनत की थी, अब उसका पूरा फल भी शनि देव आपको देने वाले हैं। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर जगह आपको शनिदेव का विशेष आशीर्वाद मिलेगा और आप अपने आप को पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे।
शनि देव कर्म फल दाता हैं और जब देने पर आते हैं तो छप्पर फाड़ कर देते हैं। मकर राशि वैसे भी शनि की अपनी राशि है। पिछले साढ़े सात साल के दौरान शनि देव ने साढ़ेसाती में आपका जमकर इम्तिहान लिया। आपने संघर्ष का दौर भी देखा। घरेलू मोर्चे से लेकर करियर के मोर्चे तक आपको कई जगह उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन शनि देव अपनी पूरी कृपा बरसाने वाले हैं।
शनि देव साल में एक बार लंबी अवधि के लिए वक्र अवस्था में आते हैं यानी उल्टी चाल चलते हैं यानी रेट्रोग्रिड हो जाते हैं तो उस समय ज्योतिष की दुनिया में काफी हलचल होती है क्योंकि शनि का वक्र होना सभी राशियों को प्रभावित करता है। कई राशियों को शनि रंक से राजा बना देते हैं तो कई राशियों के जीवन में शनि देव खलबली भी मचा देते हैं।
शनि देव 13 जुलाई 2025 से 28 नवंबर 2025 तक 138 दिन वक्री अवस्था में रहेंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे। शनि की यह उल्टी चाल मकर राशि वालों के लिए कई क्षेत्रों में सफलता का डंका बजाने वाली है। यह भविष्यफल चंद्र राशि के मुताबिक है। आपके जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में गोचर कर रहे होते हैं, वही कुंडली में आपकी चंद्र राशि होती है। अगर आपके पास अपनी जन्म कुंडली नहीं है और आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ भी मालूम नहीं है तो फिर आप अपने नाम के पहले अक्षर के मुताबिक भी यह पोस्ट देख सकते हैं। जिन लोगों का नाम ये, भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से शुरू होता है तो ऐसे लोगों की मकर राशि होती है।
मकर राशि वालों के लिए अब शनि का उल्टी चाल चलना कई काम सीधे करने वाला होगा। कुछ ऐसी घटनाएं भी आपके साथ होगी जो आपको रोमांचित करेंगी। इस राशि वाले अपने आप को नई ऊर्जा से लैस महसूस करेंगे। खुशियां भी आपके पास चलकर आएंगी।उपलब्धियां भी आपके खाते में दर्ज होगी और पैसा भी कई स्रोतों से आएगा। शनि आपको लग्जरी लाइफ देने वाले हैं यानी भौतिक खुशियां देने वाले हैं। वाहन सुख देने वाले हैं। नए घर का सुख देने वाले हैं। आप नई प्रॉपर्टी बनाने में कामयाब हो सकते हैं। यही नहीं, मकर राशि वालों के जीवन में प्रेम भी दस्तक देगा यानी आपकी लव लाइफ बेहतर होगी। आपका प्रेम परवान चढ़ेगा। रोमांस के मौके मिलेंगे और आप उत्साह से भरे रहेंगे।
शनि देव की कृपा से आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक प्रगति होगी। जिन योजनाओं को आप अभी पूरा नहीं कर पाए थे, वह अब पूरी होती चली जाएगी। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी यानी आपको मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ जिएंगे। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और यह साल करियर के लिए हाथ से बहुत ही उन्नति दायक साबित होगा। इस अवधि में आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी और आपके संपर्क भी बढ़ेंगे यानी प्रभावशाली लोगों से आपका अच्छा मेल-मिलाप होगा। उठना-बैठना होगा। सेहत आपकी अच्छी रहेगी। सोशल मीडिया पर कोई परिचय किसी भावनात्मक रिलेशन में भी बदल सकता है और आप उस रिश्ते को कोई नाम भी दे सकते हैं।
अगर बिजनेस की बात की जाए तो मकर राशि के जो लोग बिजनेस क्षेत्र में हैं, उनके लिए 138 दिन का यह पीरियड काफी लाभकारी रहने वाला है। शनि आपके भाग्य में वृद्धि करेंगे। जिस कारण सौंदर्य, शिक्षा, म्यूजिक और आर्ट्स व मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से संबंधित क्षेत्रों में खास तौर पर सफलता मिलने के योग हैं और आप अपने बिजनेस का भी विस्तार करने में कामयाब रहेंगे।
अगर आपके प्रेम जीवन यानी लव लाइफ की बात करें तो यह समय आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है। जो मकर राशि के यंगस्टर्स हैं, युवा हैं, उनके जीवन में प्रेम दस्तक देगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और आपसी अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी। पति-पत्नी कहीं घूमने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं।
मकर राशि वाले विद्यार्थी अगर विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो यह सपना पूरा हो सकता है और विदेश जाने की कोई फाइल अगर आपने लगा रखी है तो अब वह शुभ घड़ी आ सकती है, जब आप विदेश जा पाएंगे।
इस अवधि में आप अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं। साथ ही साथ इस वर्ष आपके जॉब में आपकी प्रमोशन और प्रशंसा का योग बन रहा है। आप के वरिष्ठ अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे और कार्यस्थल पर आप का रुतबा बढ़ेगा। आपको अपने आप को साबित करने के मौके भी मिलेंगे और आप कोई नए मुकाम भी हासिल कर सकते हैं।
अगर आप साझेदारी में यानी पार्टनरशिप में कोई बिजनेस शुरू करना चाहें तो आपको काफी सफलता मिलेगी और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए भी यह समय मकर राशि वालों के लिए बहुत बढ़िया है।
मकर राशि के जो लोग रियल स्टेट में हैं, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में हैं, आईटी सेक्टर में हैं, एजुकेशन सेक्टर में हैं, मल्टीमीडिया में हैं, ट्रेडिंग का काम करते हैं, शेयर मार्केटिंग का काम करते हैं। वकील हैं, इंजीनियर है, बागवान है, उनके लिए नया विक्रम संवत सबसे शानदार साबित होने वाला है। आपके प्रेम जीवन यानी लव लाइफ की बात करें तो यह 138 दिन का समय आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है।
गुरमीत बेदी
9418033344