Guru Gochar: 14 मई को गुरु करेंगे मिथुन राशि गोचर, इन राशियों के जीवन में होगा सुखद बदलाव
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Guru Gochar: ज्योतिष के अनुसार, गुरु के गोचर का प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि गुरु ग्रह के प्रभाव से लोग जीवन में सुधार और खुशहाली महसूस करते हैं। 14 मई 2025 से गुरु का गोचर मिथुन राशि में होने जा रहा है, जो कई राशियों के लिए एक सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा। तो आइए जानते हैं कि गुरु के इस गोचर से किन-किन राशियों को जीवन में बदलाव आएगा।
मेष राशि
गुरु का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में शांति और समझदारी आएगी और प्रेम संबंधों में भी सुधार होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरु करेंगे। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर उत्तम रहने वाला है। प्रेम संबंधों में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। बिजनेस करे रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
तुला राशि
गुरु का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए खुशहाल रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में तालमेल और प्रेम में वृद्धि होगी। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी।
धनु राशि
गुरु के गोचर का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। अपने पार्टनर के साथ भावनात्मक रूप जुड़े रहेंगे, जिससे रिश्तों में स्थिरता और आनंद आएगा।