लव राशिफल 13 मई- तुमसे मिलना बातें करना, अच्छा लगता है

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 02:59 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपका दिल कुछ ज्यादा ही रोमांटिक सपने बुन रहा है। साथी के साथ फैंटेसी साझा करने के लिए दिन अच्छा है। सिंगल हैं तो कोई आपकी कोमलता को नोटिस करेगा।
लव मंत्र: दिल से कहो, डर से नहीं फिर देखो जादू कैसे होता है।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) भावनात्मक रूप से आज साथी आप से थोड़े दूर-दूर रह सकते हैं लेकिन बैड रोमांस का जमकर मजा लेंगे। सिंगल के रहस्य कुछ लोगों को आपकी ओर खींच सकते हैं। इशारे ही काफी होंगे।
लव मंत्र: कुछ अधूरी बातें ही सबसे ज्यादा जुड़ाव लाती हैं।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आप साथी के प्यार को गंभीरता से लेते हैं और आज वही आपके व्यक्तित्व को आकर्षित कर सकती है। सिंगल पुराने रिश्ते में नयापन लाने की पहल करें।
लव मंत्र: प्यार में भी योजना बनाना बुरा नहीं, अगर उसमें दिल हो।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज भावनाओं की गहराई में आप डूबे रह सकते हैं, साथी से हर बात का जवाब न मिलने पर खिन्नता हो सकती है। सिंगल थोड़ा हल्के दिल से दिल के मामलों के निपटाएं।
लव मंत्र: हर भावना को शब्द न दो, कुछ सिर्फ महसूस करने के लिए होती हैं।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज कपल्स का दिल थोड़ा आवारा हो सकता है, पुराने रिश्ते में बोरियत और नए में उत्सुकता रहेगी। सिंगल थोड़ा सब्र रखें नए बन रहे रिश्ते में जल्दबाजी नुकसानदेह होगी।
लव मंत्र: नई शुरुआत का ख्वाब अच्छा है, पर अधूरे को अधूरा न छोड़ो।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) प्यार में संतुलन बनाने की आपकी आदत आज रोमांटिक परिणाम दे सकती है। सिंगल के जीवन में खबूसूरत पल अचानक से आएंगे, बिना प्लान के भी कुछ खास हो सकता है।
लव मंत्र: पल को पकड़ो, भविष्य अपने आप संवर जाएगा। 

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज दिल का रिश्ता दिमाग से टकरा सकता है। साथी से भावनात्मक सुरक्षा की दरकार रहेगी। सिंगल हैं तो ऑनलाइन मुलाकात कुछ खास लगेगी।
लव मंत्र: प्यार देना भी है, लेना भी बस संतुलन चाहिए।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  रिश्ते में नाटकीय मोड़ आ सकता है या तो कोई सरप्राइज मिलेगा या आप कुछ बड़ा प्लान करेंगे। सिंगल का एकतरफा रोमांस फिल्मी मोड में जा सकता है।
लव मंत्र: थोड़ा झुकने से रिश्ता ऊंचा हो जाता है।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आपके व्यवस्थित स्वभाव के बावजूद, रोमांस थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेगा। कोई पुरानी बात दिल में चुभ सकती है, बातचीत से क्लियर करें।
लव मंत्र: हर बात को सुधारने की ज़रूरत नहीं, बस समझा जाए इतना काफी है।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आपका दिल आज किसी के लिए अनायास धड़क सकता है। पुराने रिश्ते में नई गर्माहट लाने का मौका मिलेगा। सिंगल हैं तो एक नजर मिलना काफी कुछ कह जाएगा।
लव मंत्र: खुद को थोड़ा खोलो, रिश्ता खुद-ब-खुद करीब आएगा।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आपका साथी आपकी छोटी बातों पर ध्यान देगा और यही प्यार की गहराई बढ़ाएगा। कोई प्यारी सी रोमांटिक चिठ्ठी या टेक्स्ट चमत्कार कर सकता है।
लव मंत्र: शब्दों में कम, अहसासों में ज्यादा कहो।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आपकी बातूनी आदत आज किसी को बहुत प्यारी लग सकती है। जोड़े साथ हैं तो गहरा संवाद होगा लेकिन टोन पर ध्यान दें नोकझोंक का खतरा है।
लव मंत्र: दिल जीतना है तो पहले मान देना सीखो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News