Urban Company की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 01:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू सर्विस प्रोवाइडर Urban Company ने 17 सितंबर को स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की। कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹162.25 और बीएसई पर ₹161 पर सूचीबद्ध हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस ₹103 से करीब 57% अधिक है।

यह लिस्टिंग खास रही क्योंकि कंपनी के ₹1,900 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसे कुल मिलाकर 103.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें क्यूआईबी निवेशकों की बोली सबसे ज्यादा रही, जो 147 गुना तक पहुंच गई। गैर-संस्थागत निवेशकों ने 77 गुना और खुदरा निवेशकों ने 41 गुना बोली लगाई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि अर्बन कंपनी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के आधार पर 50% से ज्यादा लिस्टिंग गेन दे सकती है। लिस्टिंग के दिन यह अनुमान सही साबित हुआ।

आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कंपनी नई टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस लीज व किराया, ब्रांड प्रमोशन और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News