Crypto Market में हलचल: इथेरियम ने रिटर्न में बिटकॉइन को पछाड़ा, निवेशकों की बढ़ी उम्मीदें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टो मार्केट इस समय तेज उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट और अचानक तेजी दोनों देखने को मिली है। दुनिया की दो सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम (Ethereum) की चाल भी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग दिख रही है। जहां निवेशक बिटकॉइन पर नज़र बनाए हुए हैं, वहीं रिटर्न के मामले में इथेरियम आगे निकल गया है।

7 दिनों का हाल: इथेरियम ने दिखाई दोगुनी तेजी

बिटकॉइन ने पिछले 7 दिनों में लगभग 4% की बढ़त दर्ज की और यह मंगलवार शाम 5 बजे तक करीब 90,277 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके मुकाबले इथेरियम में 11% से ज्यादा उछाल आया और यह 3,105 डॉलर पर पहुंच गया यानी केवल एक हफ्ते के प्रदर्शन में इथेरियम ने बिटकॉइन को पीछे छोड़ दिया।

1 महीने का प्रदर्शन: इथेरियम में कम गिरावट

पिछले एक महीने में दोनों क्रिप्टोकरेंसी नुकसान में रहीं लेकिन यहां भी इथेरियम ने बेहतर पकड़ बनाई।

  • बिटकॉइन में गिरावट: 11.40%
  • इथेरियम में गिरावट: 9%

इस लिहाज से एक महीने में इथेरियम के निवेशकों को बिटकॉइन की तुलना में कम नुकसान हुआ।

आगे का रुझान क्या कहता है?

लगातार दूसरे हफ्ते क्रिप्टो निवेश उत्पादों में inflow देखने को मिला है। कुल inflow 716 मिलियन डॉलर रहा, जो मार्केट सेंटिमेंट में सुधार का संकेत देता है। इथेरियम पर व्हेल निवेशकों की नजर — उन्होंने 425 मिलियन डॉलर से ज्यादा की लॉन्ग पोजिशन ली है। इससे संकेत मिलता है कि इथेरियम में आगे और तेजी संभव है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News