IPO Week:13 नए IPO की एंट्री, 11 की लिस्टिंग, 8-12 दिसंबर तक मार्केट में दिखेगी जबरदस्त हलचल

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 01:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 8 दिसंबर से यानि आज से प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इस हफ्ते कुल 13 IPO लॉन्च हो रहे हैं, जबकि 11 नई कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करने जा रही हैं। सभी आईपीओ मिलाकर कंपनियां 14,700 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने की तैयारी में हैं। इसमें से सिर्फ मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ ही 14,338 करोड़ रुपए जुटाएंगे।

मेनबोर्ड IPO: बड़े इश्यू की लाइन-अप

8 दिसंबर से ओपनिंग

Wakefit Innovations (Bengaluru)

  • प्राइस बैंड: ₹185–₹195
  • इश्यू साइज: ₹1,289 करोड़

Corona Remedies (Pharma)

  • प्राइस बैंड: ₹1,008–₹1,062
  • इश्यू साइज: ₹655.4 करोड़

10 दिसंबर से ओपनिंग

Nephrocare Health Services

  • प्राइस बैंड: ₹438–₹460
  • लक्ष्य: ₹871 करोड़

(एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस सेवा प्रदाता)

Park Medi World (Park Hospitals)

  • प्राइस बैंड: ₹154–₹162
  • लक्ष्य: ₹920 करोड़

इस हफ्ते का सबसे बड़ा IPO: ICICI Prudential AMC

  • प्राइस बैंड: ₹2,061–₹2,165
  • कुल ओएफएस: ₹10,603 करोड़
  • यह सप्ताह का आखिरी मेनबोर्ड IPO होगा।

SME सेगमेंट: 8 नए IPO खुलेंगे

इस हफ्ते SME प्लेटफॉर्म पर कुल 8 IPO ओपन होंगे:

8 दिसंबर

  • KV Toys India
  • Prodox Solutions
  • Riddhi Display Equipments

10 दिसंबर

  • Unicem Agritech
  • Shipwaves Online

11 दिसंबर

  • Pajson Agro India
  • HRS Aluglaze

12 दिसंबर

Ashwini Container Movers (सप्ताह का आखिरी SME IPO)

पिछले सप्ताह खुल चुके Luxury Time, Western Overseas Study Abroad, Methodhub Software, Encompass Design India, Flywings Simulator इस हफ्ते बंद होंगे।

इस सप्ताह 11 नई कंपनियां होंगी लिस्ट

10 दिसंबर – मेनबोर्ड लिस्टिंग

  • Meesho
  • Aequs
  • Vidya Wires

SME लिस्टिंग

  • 11 दिसंबर: Luxury Time, Western Overseas Study Abroad
  • 12 दिसंबर: Methodhub Software, Encompass Design India, Flywings Simulator Training Centre

(कुल 8 SME कंपनियां एक्सचेंज पर आएंगी)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News