Meesho IPO Ltd Day 2: दूसरे दिन भी रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन, निवेशकों में बढ़ा क्रेज
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 12:41 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के आईपीओ (IPO) को लेकर निवेशकों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। यह आईपीओ कल खुला था और शुक्रवार को बंद होगा। 10 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी। अपने दूसरे दिन यह आईपीओ 12.28 बजे तक 3.81 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम हाई बना हुआ है। इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 5,421.20 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखती है, जिसके लिए 105-111 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है।
Mesho IPO Subscription Status
- ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 3.81 गुना
- रिटेल हिस्सा : 6.92 गुना
- एनआईआई हिस्सा : 3.11 गुना
- क्यूआईबी हिस्सा : 2.19 गुना
इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं। कंपनी 4,250 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 1,171.20 करोड़ रुपए के शेयर मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे। आईपीओ के बाद शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
Meesho IPO GMP Today
मीशो का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गुरुवार को 51 रुपए प्रति शेयर पर रहा। इससे लिस्टिंग प्राइस 161 रुपए के आसपास अनुमानित है। हालांकि, GMP लगातार बदलता रहता है और मार्केट की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है।
मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट राजन शिंदे के अनुसार, कंपनी ने हेल्दी ग्रोथ दिखाई है। वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से रेवेन्यू में 32.8% और 2025 में 23.3% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, कंपनी अभी लाभ कमाने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वह अपने ग्रोथ और इकोसिस्टम विस्तार में लगातार निवेश कर रही है। 111 रुपए के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैपिटल 50,096 करोड़ रुपए होने का अनुमान है
