क्रिप्टो मार्केट में भूचाल: घंटेभर में 400 मिलियन डॉलर का सफाया, जानें Top-10 क्रिप्टोकरेंसियों का हाल

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Cryptocurrency market crash- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट एक बार फिर भारी गिरावट की चपेट में आ गया है। सोमवार सुबह अचानक ताबड़तोड़ बिकवाली के दबाव ने बिटकॉइन समेत टॉप-10 क्रिप्टो टोकन्स को बुरी तरह झकझोर दिया। कुछ ही घंटों में करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ और क्रिप्टो निवेशकों में घबराहट फैल गई।

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद अचानक लुढ़का बाजार! छह वजहों ने बिगाड़ा मूड

बिटकॉइन की कीमत में अचानक भारी गिरावट

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) सोमवार सुबह शुरुआती एशियाई ट्रेडिंग घंटों में 7% से ज्यादा टूट गया। महज दो घंटे के भीतर BTC की कीमत लगभग 5,200 डॉलर गिर गई।

  • 60 मिनट में 400 मिलियन डॉलर (करीब 3,587 करोड़ रुपए) का नुकसान
  • बिटकॉइन का इंट्रा-डे लो: 85,945 डॉलर
  • पिछले 24 घंटे का हाई: 91,965 डॉलर
  • पिछले 24 घंटों में ट्रेड वॉल्यूम 46% उछलकर 55 अरब डॉलर पहुंचा
  • मार्केट कैप गिरकर 1.7 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया
  • ऑल-टाइम हाई 126,198 डॉलर से BTC 32% नीचे

टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसियों में भी भारी गिरावट

बिटकॉइन का असर दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसियों पर भी दिखा। टॉप-10 टोकन्स में 5–8% तक की भारी गिरावट देखी गई।

  • Ethereum, Ripple, BNB, Solana, Dogecoin – 5% से 8% तक गिरावट
  • Zcash – 22% तक फिसला
  • Ethana, Dash, Kucoin, Injective, Starknet, Pudgy, Aave – 12–15% गिरावट

इस गिरावट के बाद क्रिप्टो मार्केट कैप 5% से ज्यादा घटकर 2.93 ट्रिलियन डॉलर रह गया।

क्रैश के पीछे क्या है कारण?

🔻 1. वीकेंड वॉलैटिलिटी

Kobeissi Letter के अनुसार, शुक्रवार और रविवार की रातें क्रिप्टो मार्केट में अक्सर बड़े उतार-चढ़ाव वाली रही हैं। नवंबर 2025 बिटकॉइन के लिए 2018 के बाद सबसे खराब नवंबर साबित हुआ — 18% गिरावट।

🔻 2. लेवरेज में भारी गिरावट

Giottus के CEO विक्रम सुब्बुराज ने कहा कि वीकेंड में लेवरेज पोजिशन लगातार घटने से प्राइस तेजी से टूट गया।

🔻 3. फेड चेयर जेरोम पॉवेल का संभावित बयान

बाजार उनके वक्तव्य से पहले सतर्क है, जिससे जोखिमपूर्ण एसेट्स में बिकवाली बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, पहली बार इस लेवल पर

निवेशकों में दहशत, बाजार में उथल-पुथल जारी

बिटकॉइन की यह तेज गिरावट क्रिप्टो बाजार की संवेदनशीलता और वोलैटिलिटी को दिखाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि फेड के बयान और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के चलते आने वाले दिनों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News