Meesho IPO: ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल, बुधवार को खुलेगा इश्यू, धमाकेदार हो सकती है लिस्टिंग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 12:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इस हफ्ते खुलने वाला है। इससे पहले ही ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। Meesho IPO 3 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 105 से 111 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, जिसके माध्यम से कंपनी कुल 4,250 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर में आएंगे ₹30,000 करोड़ के IPO, निवेशकों के लिए बनेगा सबसे बड़ा मौका

Meesho IPO GMP Today

आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में तगड़े प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को मीशो का GMP 46.5 रुपए पर था, जिसके आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 157.5 रुपए प्रति शेयर माना जा रहा है। यह 111 रुपए के ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 42% ज्यादा है। यदि लिस्टिंग पर भी यही रुझान रहे तो निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 6,277 रुपए तक का लाभ हो सकता है।

इस ऑफर में 10.55 करोड़ शेयर OFS (ऑफर फॉर सेल) के तहत बेचे जाएंगे, जिसमें एलेवेशन कैपिटल V, पीक XV पार्टनर्स, हाईवे सीरीज 1 और वाई कॉम्बिनेटर कंटिन्यूटी जैसे बड़े कॉर्पोरेट निवेशक अपने शेयर बेचेंगे। प्रमोटर समूह में विदित आत्रेय, संजीव कुमार, मैन हे टैम और अन्य निवेशक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 350 से ज्यादा अंक फिसला

Meesho IPO का पूरा टाइमटेबल

इवेंट    तारीख

  • Anchor Book    2 दिसंबर 2025
  • IPO ओपन    3 दिसंबर 2025
  • IPO क्लोज    5 दिसंबर 2025
  • अलॉटमेंट      8 दिसंबर 2025
  • लिस्टिंग    10 दिसंबर 2025 (BSE/NSE)

खुदरा निवेशक न्यूनतम 135 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे, जिसके लिए लगभग 14,985 रुपए का निवेश करना पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News