ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के डूबे ₹2 लाख करोड़
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ फिलहाल ट्रेड नेगोशिएशन न करने के बयान का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और 10:07 बजे तक 500 अंक से ज्यादा टूट गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 511.36 अंक फिसलकर 80,111.90 पर और निफ्टी 50 करीब 24,450 पर कारोबार कर रहा था। केवल एक घंटे में ही निवेशकों के लगभग ₹2 लाख करोड़ रुपये डूब गए, जिसमें स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा।
सेंसेक्स के 30 में से सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल (लगभग 3% गिरकर ₹1,868.20) और एक्सिस बैंक (1.68% गिरावट) में रही, जबकि टायटन, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टायटन का शेयर करीब 2% चढ़कर ₹3,500 के आसपास पहुंच गया।
बीते दिन (7 अगस्त) बाजार उतार-चढ़ाव के बाद 79 अंकों की बढ़त के साथ 80,623 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 22 अंक बढ़कर 24,596 पर पहुंचा था। उस दिन सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर से 812 अंकों की रिकवरी कर निवेशकों को लगभग ₹4.50 लाख करोड़ का फायदा कराया था लेकिन आज का सत्र शुरुआती गिरावट से ही दबाव में है।