Stock Return: 5 साल में 59,500% रिटर्न! 1 लाख बना ₹5.96 करोड़, 50 पैसे का शेयर पहुंचा ₹29.80

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को हैरान कर देने वाला रिटर्न दिया है। दिसंबर 2020 में यह शेयर मात्र ₹0.50 था, जो अब बढ़कर ₹29.80 पहुंच गया है। इस आधार पर देखें तो पांच साल पहले लगाए गए ₹1 लाख आज लगभग ₹5.96 करोड़ बन चुके होते। यह गणना स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लाभों को शामिल किए बिना की गई है।

कंपनी ने सितंबर 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों में 108% की प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज कर बाजार को चौंका दिया।

यह भी पढ़ें: SEBI in Action: स्टॉक मार्केट में गुमराह करने वालों पर SEBI की सख्त कार्रवाई, ₹546 करोड़ जब्ती का आदेश

5 साल में 59,500% का रिटर्न

यह पेनी स्टॉक पिछले पांच सालों में 59,500% से अधिक रिटर्न देकर मल्टीबैगर साबित हुआ। कंपनी ने 1 सितंबर 2024 को शेयर को 10 रुपए फेस वैल्यू से घटाकर 1 रुपए में स्प्लिट किया था। इसके अलावा अप्रैल 2024 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर भी बांटे थे।

हाल का स्टॉक ट्रेंड

  • शुक्रवार को BSE पर शेयर 5% चढ़कर ₹29.80 तक गया।
  • 6 महीनों में स्टॉक ने 19% से ज्यादा रिटर्न दिया है।
  • हालांकि 1 साल में 18% की गिरावट भी दर्ज की गई।
  • पिछले 5 दिनों में 11%, और 1 महीने में 24% की बढ़त।
  • साल 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) स्टॉक 2.23% ऊपर है।

कंपनी के तिमाही नतीजे (Q2 FY26)

  • कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 108% बढ़कर ₹29.88 करोड़
  • पिछले साल इसी अवधि में था ₹14.40 करोड़
  • ऑपरेशनल रेवेन्यू 54% उछलकर ₹286.46 करोड़ (पिछले साल ₹186.61 करोड़)
  • कुल खर्चे 49% बढ़कर ₹257.13 करोड़

यह भी पढ़ें: Indian Stock Market Rising: इन 5 कारणों से झूम उठा शेयर बाजार, निवेशकों में उत्साह 

पहली छमाही (H1 FY26) के नतीजे

  • नेट सेल्स 64% बढ़कर ₹536.72 करोड़
  • नेट प्रॉफिट दोगुना होकर ₹54.66 करोड़
  • मजबूत डिमांड और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस का संकेत

कंपनी की स्थिति

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड फूड सेक्टर में तेजी से उभरती कंपनी है। कंपनी इनोवेशन, गुणवत्ता और सस्टेनेबल ग्रोथ पर लगातार फोकस कर रही है और अपने मार्केट विस्तार को तेजी से आगे बढ़ा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News