Profit: निवेशकों को 4 लाख करोड़ का फायदा, क्या अमेरिका से आने वाली है गुड न्यूज?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक चढ़ा, जबकि निफ्टी फिर से 26,000 के ऊपर पहुंच गया। पीएसयू बैंकिंग और मेटल शेयरों में मजबूती ने बाजार को सहारा दिया, जिससे निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हो गया।

क्यों दिख रही है इतनी जबरदस्त तेजी?

तेजी की मुख्य वजह अमेरिका से मिलने वाली संभावित राहत है। दिसंबर में होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुई हैं। अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों में नरमी ने इस संभावना को बढ़ाया, जिसका सकारात्मक असर एशियाई बाजारों से लेकर भारतीय बाजार तक दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Gold-Silver कीमतों में जबरदस्त उछाल, चेक करें आज के ताजा भाव

किन शेयरों ने बाजार को दी रफ्तार?

टॉप गेनर्स: टाटा मोटर्स PV, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, इंफोसिस, मारुति सुजुकी — सभी में 3% तक की तेजी

एकमात्र लूजर: भारती एयरटेल, जिसमें 2% से अधिक गिरावट

एसबीआई: 1.5% की मजबूती

ब्रॉडर मार्केट: स्मॉल-कैप और मिड-कैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ हल्की कमजोरी में

विदेशी निवेशकों की खरीदारी

वहीं दूसरी ओर मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने भी शेयर बाजार में वापसी की। संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 नवंबर को लगभग 785 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगभग 4,000 करोड़ रुपए के शुद्ध खरीदार रहे जिसकी वजह से भी शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: सेंसेक्स 728 अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के पार 

क्रूड ऑयल और करेंसी मार्केट

  • ब्रेंट क्रूड 0.3% बढ़कर $62.68 प्रति बैरल
  • यूरोपीय ऊर्जा कीमतें 18 महीने के निचले स्तर पर
  • रुपये की शुरुआत 89.25 प्रति डॉलर पर
  • डॉलर इंडेक्स 99.833 पर स्थिर

 
निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा

शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों को मोटा फायदा होता हुआ दिखाई दिया। वैसे निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप पर डिपेंड करता है। आंकड़ों के अनुसार एक दिन बीएसई का मार्केट कैप 4,69,41,940.65 करोड़ रुपए पर देखने को मिला था, जो बुधवार को 4,73,42,024.02 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि बीएसई की वैल्यूएशन में 4,00,083.37 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News