इस IPO ने निवेशकों को किया निराश, लिस्टिंग हुई खराब, इश्यू प्राइस से 11% नीचे

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 01:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Onyx Biotec Limited की शेयर बाजार में लिस्टिंग अपेक्षाओं के मुताबिक नहीं रही। कंपनी का लिस्टिंग प्राइस इश्यू प्राइस से 11 प्रतिशत नीचे रहा, जिससे निवेशकों को निराशा हाथ लगी। हालांकि, निराशाजनक लिस्टिंग के बावजूद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है और 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयर NSE SME में 56.75 रुपए के लेवल पर पहुंच गए हैं।

प्राइस बैंड से अब भी कम है भाव

एनएसई में आज कंपनी के शेयर 54.05 रुपए पर लिस्ट हुए। जोकि इश्यू प्राइस से 11.50 प्रतिशत कम है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 58 रुपए से 61 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। अपर सर्किट लगने के बाद भी कंपनी के शेयर लोअर प्राइस बैंड 58 रुपए से कम है।

Onyx Biotec Limited का आईपीओ 13 नवंबर को खुला था और निवेशकों के लिए 18 नवंबर तक दांव लगाने का मौका था। इस आईपीओ का कुल साइज 29.34 करोड़ रुपए था, जिसमें कंपनी ने 48.10 लाख फ्रेश शेयर जारी किए थे। आईपीओ के तहत 2000 शेयरों का एक लॉट निर्धारित किया गया था, जिससे निवेशकों को कम से कम 1,22,000 रुपए का दांव लगाना पड़ा था।

करीब 200 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO

कंपनी के आईपीओ को करीब 200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। तीन दिनों के ओपनिंग पीरियड में, रिटेल कैटेगरी में आईपीओ को 118.26 गुना और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 602 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 12 नवंबर को ओपन हुआ था और कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8.33 करोड़ रुपए जुटाए।

यह एक फार्मा कंपनी है, जो 2005 में स्थापित हुई थी और इंजेक्शनों के लिए sterile water प्रदान करती है। कंपनी के पास हिमाचल प्रदेश के सोलन में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News