पाक शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 820 अरब रुपए डूबे
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर साफ दिखने लगा है। पाकिस्तानी सेना की आक्रामक रणनीति और भारत के साथ टकराव की बढ़ती स्थिति के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।
पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ के अनुसार, 8 मई को कराची स्टॉक एक्सचेंज में 7.2% की भारी गिरावट के चलते ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में मार्केट कैप में करीब 1.3 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को लगभग 820 अरब रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
यह गिरावट भारत द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद शुरू हुई है, जिससे निवेशकों में डर और अनिश्चितता का माहौल है। बाजार से लगातार पूंजी निकासी हो रही है, जिससे संकट और गहराता जा रहा है।
इस बीच, पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबारने के लिए IMF से 11,000 करोड़ रुपए के बेलआउट पैकेज की उम्मीद है लेकिन भारत ने इस पैकेज पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान इस फंड का इस्तेमाल आतंकवाद को समर्थन देने के लिए करता है। भारत ने IMF से इस मुद्दे पर पुनर्विचार की मांग की है।
अगर IMF ने यह पैकेज रोका या उसमें देरी की, तो पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और बिगड़ सकती है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार और निवेशकों के भरोसे पर पड़ेगा।