Share Market Boom: सीजफायर की खबर से निवेशकों में जोश, ₹11 लाख करोड़ की बंपर कमाई

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच चली आ रही सीमा तनाव पर विराम लग गया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हो जाने की खबर से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई।

बीएसई सेंसेक्स 1,500 अंकों की छलांग के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में 2,241.55 अंक (2.82%) की उछाल के साथ 81,696.02 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 इंडेक्स भी 696.15 अंक (2.90%) बढ़कर 24,704.15 अंक पर जा पहुंचा।

सन फार्मा को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में मजबूती दिखी। इस जोरदार उछाल से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 11.1 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 427.49 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

किन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी?

अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़ सभी सेक्टर् – ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी, आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 4.72% तक की तेजी दर्ज की गई।

अंबानी-अडानी ग्रुप की कंपनियों में उछाल

अडानी पावर के शेयरों में 7% की तेजी आई है। कंपनी को उत्तर प्रदेश में 1,500 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति का ठेका मिला है, जिसके लिए 2 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।

रिलायंस पावर (अनिल अंबानी) के शेयरों में 10.2% उछाल देखा गया। कंपनी को चौथी तिमाही में 126 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 397.56 करोड़ का घाटा हुआ था।

शुक्रवार को गिरावट के बाद राहत

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स में 880 अंकों की गिरावट आई थी। सीजफायर और सकारात्मक कॉरपोरेट खबरों ने बाजार को नई ऊर्जा दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News