इस शेयर ने किया कमाल! 22300% रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 11:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में निवेश का मुख्य उद्देश्य होता है कम समय में अधिक मुनाफा कमाना। ऐसे में कुछ शेयर समय-समय पर मल्टीबैगर साबित होते हैं और निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न देते हैं। आज हम एक ऐसे ही जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं— PG Electroplast Limited।

यह स्टॉक पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त रफ्तार से भागा है।

  • 3 साल में इसने 1000% से ज्यादा का रिटर्न दिया।
  • 5 साल में यह आंकड़ा 22,300% तक पहुंच गया।

₹3.59 से ₹807.60 तक का सफर

PG Electroplast, जोकि 2003 में स्थापित PG ग्रुप की कंपनी है, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर में काम करती है। इसके शेयर ने सिर्फ पांच सालों में ₹3.59 से बढ़कर ₹807.60 तक का सफर तय किया। जनवरी 2024 में इसका शेयर प्राइस ₹1054.95 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

हालांकि, 10 मई 2024 को यह गिरकर ₹194.58 तक भी पहुंचा, जिससे निवेशकों को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

1:10 में स्टॉक स्प्लिट

जुलाई 2024 में कंपनी ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया। यानी ₹10 अंकित मूल्य वाले एक शेयर की जगह अब ₹1 अंकित मूल्य वाले 10 शेयर मिल गए। इससे शेयर बाजार में इसकी लिक्विडिटी बढ़ गई और निवेशकों को अधिक हिस्सेदारी मिली।

निवेश पर रिटर्न का उदाहरण

  • यदि किसी निवेशक ने 3 साल पहले ₹10,000 का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब ₹1.1 लाख होती।
  • वहीं 5 साल पहले ₹10,000 का निवेश आज बढ़कर ₹22.4 लाख के पार हो चुका होता।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News