पाकिस्तानी शेयर बाजार में ब्लैकआउट जैसा माहौल, निवेशकों की नींद उड़ी
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का असर अब दोनों देशों के शेयर बाजारों में साफ दिखाई दे रहा है। भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों को महज तीन दिनों में 1.3 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए का नुकसान हो चुका है।
पाकिस्तान में एक दिन में 820 अरब रुपए का नुकसान
गुरुवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) में भारी बिकवाली देखी गई, जिसके चलते सूचकांक 6% से अधिक गिर गया। इस गिरावट के कारण बाजार में ट्रेडिंग को एक घंटे के लिए रोकना पड़ा। महज एक कारोबारी सत्र में KSE का मार्केट कैप 820 अरब रुपए घट गया और सूचकांक 6,400 अंकों से अधिक लुढ़ककर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।
तीन कारोबारी दिनों में कुल नुकसान 1.3 ट्रिलियन रुपए तक पहुंच चुका है। गुरुवार को बाजार में 10,000 अंकों तक का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया, जो पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास में सबसे अधिक माना जा रहा है।
भारत के बाजारों पर भी दिखा तनाव का असर
तनाव का प्रभाव भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिला। दो कारोबारी सत्रों के भीतर निवेशकों की संपत्ति में करीब 7 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7,09,783.32 करोड़ रुपए घटकर 4,16,40,850.46 करोड़ रुपए पर आ गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, जब तक भारत-पाक के बीच का तनाव कम नहीं होता, तब तक बाजारों में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।