इस कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, 17% उछला शेयर, निवेशकों को मिला Multibagger Returns
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को शुरुआती गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स 1200 अंक की बढ़त के साथ 82,530 पर और निफ्टी 395 अंक चढ़कर 25,062 पर बंद हुआ। इस बीच स्मॉल कैप स्टॉक रेम्सन्स इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को चौंकाते हुए 17% की तेजी दर्ज की।
कंपनी को मिला 300 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर
रेम्सन्स इंडस्ट्रीज को उत्तरी अमेरिका स्थित ऑटो कंपनी Stellantis N.V. से 300 करोड़ रुपए से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी स्टेल्लांटिस की स्मार्ट कार, जीप मॉडल और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए कंट्रोल केबल्स की सप्लाई करेगी। यह ऑर्डर कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है, जिसकी डिलीवरी 2025-26 से शुरू होगी और 7 वर्षों तक जारी रहेगी।
निवेशकों को मिला मल्टीबैगर रिटर्न
रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीते 5 वर्षों में 1,166% का शानदार रिटर्न दिया है। फिलहाल यह शेयर बीएसई पर ₹139.80 पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹234.95 और न्यूनतम ₹102.30 है। हालांकि, बीते 1 वर्ष में इसमें 30% की गिरावट रही लेकिन पिछले 5 दिन में 11% की तेजी देखने को मिली है।