FIIs return to Indian Market: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी, यह सेक्टर बना पहली पसंद

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अप्रैल 2025 में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है। 38,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ उन्होंने भारतीय इक्विटी में भरोसा जताया है। सबसे ज्यादा निवेश फाइनेंशियल सेक्टर में हुआ है, जहां 22,910 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ खरीदारी दर्ज की गई। यह कुल निवेश का लगभग 60% है।

अन्य सेक्टरों में भी दिखाया उत्साह

  • कैपिटल गुड्स सेक्टर: ₹2,944 करोड़
  • टेलीकॉम सेक्टर: ₹2,500 करोड़
  • ऑयल एंड गैस: ₹2,401 करोड़
  • FMCG: 2,330 करोड़

साथ ही कंज्यूमर, केमिकल, सर्विसेज और ड्यूरेबल्स में भी अच्छी खरीदारी देखी गई है।

कुछ सेक्टरों से निकासी भी

हालांकि, आईटी सेक्टर में बिकवाली हावी रही, जहां FIIs ने ₹1,385 करोड़ की निकासी की।

  • ऑटो सेक्टर: ₹645 करोड़
  • मेटल और माइनिंग: ₹645 करोड़
  • कंस्ट्रक्शन: ₹425 करोड़
  • रियल एस्टेट: ₹353 करोड़ की निकासी की गई।

3 प्रमुख पॉइंट्स

  • FIIs ने अप्रैल में भारत में ₹38,000 करोड़ का निवेश किया, जिसमें 60% फाइनेंशियल सेक्टर में रहा।
  • टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, FMCG, और ऑयल-गैस सेक्टरों में भी निवेशकों की रुचि बढ़ी।
  • आईटी और ऑटो सेक्टर से FIIs ने आंशिक निकासी की, IT में सबसे अधिक बिकवाली दर्ज की गई।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News