फोर्ड संयंत्र खरीदने की तैयारी में टाटा मोटर्स!
punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 01:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा समूह द्वारा दो सप्ताह के अंदर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ दो दौर की उच्चस्तरीय वार्ताएं किए जाने के बाद चेन्नई में मरैमलाई नगर स्थित फोर्ड इंडिया संयंत्र के संभावित अधिग्रहण को लेकर तमिलनाडु में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बुधवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने स्टालिन और राज्य के उद्योग मंत्री तंगम तेनारासू के साथ मुलाकात की। हालांकि इस बैठक की संपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन महज दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की है। 27 सितंबर को, टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि मंडल (कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ के नेतृत्व में) ने स्टालिन के साथ बातचीत की थी। उससे पहले एमजी मोटर्स जैसी कंपनियों ने भी साणंद और चेन्नई में फोर्ड इंडिया की परिसंपत्तियों में दिलचस्पी दिखाई थी। फोर्ड इंडिया ने भी ओला और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के साथ कई दौर की बातचीत की थी।
टाटा मोटर्स के एक अधिकारी ने कहा, 'चेयरमैन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की लेकिन यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। इसके अलावा, आप जो कुछ भी सुन रहे और पढ़ रहे हैं, वह पूरी तरह से अटकल हैं। वह टाटा समूह के गु्रप चेयरमैन हैं और कई कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं। हमारे कार्यकारी निदेशक ने भी शिष्टाचार दौरे के तहत मुलाकात की है।' दो दौर की बैठक से इसे लेकर अटकल बढ़ी है कि टाटा मोटर्स चेन्नई में फोर्ड इंडिया संयंत्र अधिग्रहण की बातचीत में आगे रह सकती है, जबकि राज्य सरकार द्वारा एमजी मोटर्स जैसी अन्य कंपनियों के साथ भी बातचीत किए जाने की खबरें आई थीं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि फोर्ड इंडिया संयंत्र के बारे में तुरंत कोई निर्णय लिए जाने की संभावना नहीं है।
पिछले सप्ताह, तमिलनाडु के उद्योग मंत्री तंगम तेनारासू ने बताया था कि फोर्ड इंडिया संयंत्र को लेकर वार्ताओं का नेतृत्व मुख्यमंत्री स्तर पर किया गया था और निर्णय भी उन्हीं की ओर से आने की संभावना है। हालांकि यदि उद्योग दिग्गज इस संयंत्र के अधिग्रहण में दिलचस्पी लेती है तो राज्य सरकार इसे सभी संभावित रियायतों के साथ एक नए निवेश के तौर पर देख सकती है। फोर्ड इंडिया के चेन्नई संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता करीब 200,000 वाहन और 340,000 इंजन निर्माण की है।