Good News! इस बैंक ने दी घर खरीदने वालों को खुशखबरी, लिया ये बड़ा फैसला
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 01:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर अब 8% कर दी है, जो पहले 8.40% थी। यह नई दरें नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी। बैंक के मुताबिक यह रेट 15 लाख रुपए या उससे अधिक के लोन पर और ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलेगा।
महिलाओं और युवा ग्राहकों को अतिरिक्त फायदा
महिला उधारकर्ताओं को 0.05% और 40 साल से कम उम्र के ग्राहकों को 0.10% की अतिरिक्त रियायत दी जाएगी। यह छूट रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी खरीदने, लोन शिफ्ट करने जैसी स्थितियों पर भी मिलेगी।
RBI की कटौती का भी असर
बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती का लाभ मौजूदा ग्राहकों को पहले ही दिया जा चुका है।
लोन ट्रांसफर भी अब आसान
BOB की 'होम लोन बैलेंस ट्रांसफर' स्कीम के तहत दूसरे बैंक या एनबीएफसी से लिए गए होम लोन को कम दस्तावेज़ों और आसान प्रक्रिया के साथ ट्रांसफर किया जा सकता है, जिससे ग्राहक कम ब्याज दर का लाभ ले सकें।
बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार ने कहा, “नए रेट्स से घर खरीदना अब और सस्ता होगा। हम चुनिंदा सेगमेंट्स के लिए और भी विशेष छूट दे रहे हैं।”