ईद उल अजहा के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 10:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में शनिवार, रविवार होने के नाते दो दिनों की छुट्टी रही। आज यानी 17 जून को देशभर में ईद उल अजहा (Eid al-Adha) यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर शेयर बाजार में सोमवार को भी छुट्टी रहेगी। बीएसई कैलेंडर (BSE Calender holidays 2024) के मुताबिक, साल भर की कारोबारी छुट्टियों में बकरीद के भी दिन छुट्टी का प्रावधान है।

Bse calendar holidays 2024 के मुताबिक, आज मार्केट के सभी सेगमेंट जैसे इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट (SLB Segment) और करेंसी मार्केट यानी Currency Derivatives Segments पूरी तरह से बंद रहेंगे। कैलेंडर के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीपिएंट (EGR) पहले सेशन में बंद रहेंगे जबकि दूसरे सेशन में ओपन रहेंगे। बता दें कि कमोडिटी मार्केट और EGR के लिए पहला सेशन (मार्निंग सेशन) 9:00 AM-5:00 PM तक होता है, वहीं दूसरा सेशन (इवनिंग सेशन) 5:00 PM-11:30/11:55 PM तक होता है।

बकरीद के अलावा और कब बंद रहेंगे शेयर बाजार

कैलेंडर के मुताबिक, अगली कारोबारी छुट्टी ठीक एक महीने बाद यानी 17 जुलाई 2024 को है। उस दिन स्टॉक मार्केट में मुहर्रम की छुट्टी है। साल 2024 के बाकी बचे दिनों में और जितने दिन शेयर मार्केट क्लोज रहने वाले हैं, वे 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर( महात्मा गांधी जयंती), 1 नवंबर (दिवाली)। 15 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) के दिन हैं। इनके अलावा, सिर्फ शनिवार और रविवार की आधिकारिक छुट्टियां ही शेयर बाजार में रहेंगी। बाकी बचे दिन निवेशक ट्रेड कर सकेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News