फिर आ रहा है शेयर बाजार में लंबा ब्रेक, 17 के बाद 21 अप्रैल को होगी ट्रेडिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 01:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में एक बार फिर लंबा वीकेंड आने वाला है। बाजार में कल यानि 17 अप्रैल को कारोबार होगा, जिसके बाद 21 अप्रैल (सोमवार) 2025 को बाजार खुलेगा। ऐसे में देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE तीन दिन बंद रहेंगे।

NSE की Holidays List 2025 के अनुसार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार में छुट्टी है। 18 अप्रैल के बाद वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भी शेयर मार्केट क्लोज रहते हैं।

गुड फ्राइडे को ईसा मसीह के बलिदान दिवस के रूप में जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, ईसा मसीह ने इस दिन संसार को अलविदा कहा था लेकिन फिर भी इसे गुड फ्राइडे के नाम से जाना जाता है क्योंकि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के लिए बलिदान देकर पूरी दुनिया को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी थी।

इन दिनों पर भी शेयर बाजार रहेगा बंद रहेगा

  • 1 मई: इस दिन महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन शुक्रवार है, तो पूरे सप्ताह लगातार तीन दिन छुट्टी होगी।
  • 27 अगस्त: इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 21 और 22 अक्टूबर: दिवाली के कारण शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
  • 5 नवंबरः गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 25 दिसंबरः क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News