इन खास दिनों पर शेयर बाजार में नहीं होगी कोई ट्रेडिंग, जानें BSE-NSE पर कब-कब रहेगा कारोबार बंद

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 01:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज (14 अप्रैल) अम्बेडकर जयंती के कारण छुट्टी रही है और इसी सप्ताह शुक्रवार (18 अप्रैल) को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी एनएसई और बीएसई बंद रहेंगे। इस हफ्ते शेयर बाजार में कुल तीन ही कारोबारी दिन होंगे। अब हम आपको बताते हैं कि इस साल 2025 में स्टॉक मार्केट में और किन-किन दिन छुट्टियां रहेंगी।

  • 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे के कारण इस दिन भी शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
  • 1 मई: इस दिन महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन शुक्रवार है, तो पूरे सप्ताह लगातार तीन दिन छुट्टी होगी।
  • 27 अगस्त: इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 21 और 22 अक्टूबर: दिवाली के कारण शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
  • 5 नवंबरः गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 25 दिसंबरः क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

इसके अलावा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इन तारीखों पर स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा, इसलिए निवेशक इन छुट्टियों का ध्यान रखते हुए अपनी ट्रेडिंग योजना बनाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News