Why Stock Market Closed Today: आज शेयर बाजार में नहीं होगा कोई कारोबार, 21 अप्रैल को होगी ट्रेडिंग
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज गुड फ्राइडे के अवसर पर भारत के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे। इसके चलते आज किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होगी। आज के दिन इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), NDS-RST, Tri-Party Repo और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में कारोबार निलंबित रहेगा। इसके साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को दोबारा खुलेंगे और नियमित समय के अनुसार काम करेंगे।
2025 में शेयर बाजार कब रहेगा बंद?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 में कई प्रमुख त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों के मौके पर बाजार बंद रहेगा।
चेक करें अब कब बंद रहेगा शेयर बाजार
- 1 मई (गुरुवार) – महाराष्ट्र दिवस
- 15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी
- 2 अक्टूबर (गुरुवार) – महात्मा गांधी जयंती और दशहरा
- 21 अक्टूबर (मंगलवार) – दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
- 22 अक्टूबर (बुधवार) – दिवाली बलिप्रतिपदा
- 5 नवंबर (बुधवार) – प्रकाश गुरुपर्ब (गुरु नानक देव जयंती)
- 25 दिसंबर (गुरुवार) – क्रिसमस
इन छुट्टियों के दिन NSE और BSE दोनों में कोई कारोबार नहीं होगा। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स को अपने लेन-देन और पोर्टफोलियो की योजना पहले से बना लेनी चाहिए।