हरे निशान पर बाजार बंद, सेंसेक्स 77,044 के स्तर पर, निफ्टी 23,430 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज यानी बुधवार (16 अप्रैल) को हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 309 अंक की तेजी के साथ 77,044 के स्तर पर और निफ्टी में करीब 108 अंकों की तेजी रही, ये 23,437 के स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट में मामूली गिरावट

  • 15 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 155 अंक (0.38%), नैस्डेक कंपोजिट 8 अंक (0.049%) और S&P 500 इंडेक्स 9 अंक (0.17%) गिरकर बंद हुए।
  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 251 अंक (0.73%) गिरकर 34,016 पर है। कोरिया के कोस्पी में 14 अंक (0.58%) की गिरावट है, ये 2,463 पर कारोबार कर रहा है।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.92% की गिरावट है, ये 3,237 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.59% गिरावट है, ये 20,910 पर कारोबार कर रहा है।
  • 15 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 6,065.78 करोड़ के शेयर खरीदे। जबकि भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,951.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

मंगलवार को 1578 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

शेयर बाजार में कल यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को बड़ी तेजी रही। सेंसेक्स 1578 अंक (2.10%) चढ़कर 76,735 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 500 अंक (2.19%) की तेजी रही, ये 23,329 के स्तर पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News