Stock Market Holiday: मार्च में शेयर बाजार दो बार रहेगा लगातार 3 दिन बंद, जानिए पूरी डिटेल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 02:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस महीने शेयर बाजार में दो बार ऐसा मौका आएगा जब लगातार तीन दिन तक कोई कारोबार नहीं होगा। BSE और NSE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते और महीने के अंत में ऐसी स्थिति बनेगी जब निवेशकों को ट्रेडिंग का मौका नहीं मिलेगा।
पहली बार 14 से 16 मार्च
- 14 मार्च (शुक्रवार) - होली की छुट्टी
- 15 मार्च (शनिवार) - साप्ताहिक अवकाश
- 16 मार्च (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश
इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव, SLB, करेंसी और कमोडिटी सभी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
दूसरी बार 29 से 31 मार्च
- 29 मार्च (शनिवार) - गुड फ्राइडे की छुट्टी
- 30 मार्च (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश
- 31 मार्च (सोमवार) - साप्ताहिक अवकाश
अप्रैल में भी दो बार लगातार 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
मार्च के बाद अप्रैल में भी शेयर बाजार तीन अलग-अलग दिन बंद रहेगा। BSE और NSE की वेबसाइट के अनुसार, अप्रैल में दो बार ऐसा मौका आएगा जब बाजार लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा।
अप्रैल में कब-कब बंद रहेगा बाजार?
- 10 अप्रैल (बुधवार) - महावीर जयंती
- 12 अप्रैल (शनिवार) - साप्ताहिक अवकाश
- 13 अप्रैल (रविवार) - आंबेडकर जयंती
- 14 अप्रैल (सोमवार) - आंबेडकर जयंती का अवकाश (बाजार बंद रहेगा)
- 18 अप्रैल (शुक्रवार) - गुड फ्राइडे
- 19 अप्रैल (शनिवार) - साप्ताहिक अवकाश
- 20 अप्रैल (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश