Multibagger Stock: गिरते बाजार में चमका यह सस्ता स्टॉक, ₹50 से कम के शेयर ने दिया 6000% रिटर्न

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 04:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। कमजोर बाजार के बावजूद मल्टीबैगर स्टॉक Mercury Ev-Tech  के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

BSE पर शेयरों की चाल

बीएसई पर मर्करी ईवी टेक के शेयर 16 दिसंबर को 39.69 रुपए पर बंद हुआ। शेयर में 0.90 रुपए यानी 2.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के दौरान शेयर का उच्चतम स्तर 40.45 रुपए रहा। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 99.26 रुपए और निचला स्तर 36 रुपए है।

यह भी पढ़ें: Why Share market crash Today: कमजोर ग्लोबल संकेत और FII बिकवाली से बाजार धड़ाम, जानिए 5 बड़ी वजहें

वित्त वर्ष की पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है। इस अवधि में मर्करी ईवी टेक की नेट सेल्स बढ़कर 56.58 करोड़ रुपए हो गई, जो सालाना आधार पर 142 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2.99 करोड़ रुपए रहा, जो लगभग 43 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है।

लंबी अवधि में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

हालांकि बीते दो वर्षों में शेयर में दबाव देखने को मिला है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले 5 वर्षों में मर्करी ईवी टेक के शेयर ने निवेशकों को करीब 6060 फीसदी का रिटर्न दिया है।
 

यह भी पढ़ें: Banking Sector में हलचल: IndusInd का इतना बड़ा हिस्सा खरीदेगा HDFC बैंक, शेयरधारकों को मिलेगा फायदा या जोखिम?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News