ऑर्डर, राजस्व बढ़ने से मीशो मुनाफे में आई: सीईओ
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो एकीकृत आधार पर जुलाई में मुनाफे में आ गई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मीशो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने कहा कि पिछले 12 महीने में कंपनी के ऑर्डर की संख्या 43 प्रतिशत बढ़ी है और राजस्व में 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी अब मुनाफे में आ गई है।
आत्रे ने कहा कि मीशो के मुनाफे में आने से वह गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीने में 85 प्रतिशत ऑर्डर मंच पर पहले भी खरीदारी कर चुके ग्राहकों से मिले, जो मंच के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है। आत्रे ने कहा कि मीशो भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया शॉपिंग ऐप बना हुआ है। पिछले 12 महीने में कंपनी ने 14 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को सेवाएं प्रदान की है।