Gold को लेकर अभी-अभी आई बड़ी खबर, अमेरिका-चीन ट्रेड डील के बाद टूटा सोने का दाम

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में आज (12 मई 2025) बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ कटौती पर बनी सहमति और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी के कारण देखी गई है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 3,565 रुपए (3.69%) टूटकर ₹92,985 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.4% गिरकर $3,277.84 प्रति औंस और US गोल्ड फ्यूचर्स 2% गिरकर $3,279.20 प्रति औंस पर बंद हुआ।

गिरावट की प्रमुख वजहें

  • अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बड़ी ट्रेड डील की घोषणा।
  • भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से भी भू-राजनीतिक तनाव में कमी।
  • मजबूत डॉलर ने भी सोने की मांग को प्रभावित किया।

22 अप्रैल को बनाया था ऑल-टाइम हाई

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $3,500 प्रति औंस तक पहुंचा था, जबकि भारत में यह ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार चला गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News